पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के पिछोर कस्बे से आ रही है। जहां बीते रोज एक युवक ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाल दी। इस पोस्ट को लेकर एक समुदाय विशेष लाभबंद हो गया। जिसे लेकर समाज विशेष के लोगों ने थाने पहुंचकर उक्त मामले की शिकायत दर्ज कराई। जहां पुलिस ने पीडित पक्ष की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार रसूल बेग पुत्र मजीर बेग उम्र 57 साल निवासी तहसील मोहल्ला पिछोर ने पिछोर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी अर्पित गुप्ता निवासी पिछोर ने फेसबुक पर मोहम्मद पैगम्बर को लेकर कोई भडकाउ पोस्ट डाल दी। जिससे उसकी धार्मिक भावनाओं को आहात पहुंची है। जिसपर से पुलिस ने आरोपी अर्पित गुप्ता के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहात पहुंचाने की धारा 295 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।