शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही हैं कि अमोला थाना अंतर्गत आने वाले अमोला क्रेशर के रहने वाला मलखान सिंह आदिवासी की सिंध नदी में डूबने से मौत हो गई हैं। बताया गया हैं कि युवक माता का विजर्सन करने सिंध नदी पर गया था। घटना के बाद प्रशासन ने तत्काल रैसक्यू कर डूबे हुए माखन की डेड बॉडी हो खोज कर बहार निकाल लिया हैं।