शिवपुरी। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जिले में संचालित शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं, अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि में कार्यरत चिकित्सक, स्टॉफ एवं एनएनएम का नाम एवं मोबाइल नम्बर आदि जानकारी स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर अंकित करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा से कहा है कि अस्पतालों के बाहर चिकित्सक का नाम एवं उसकी ड्यूटी का समय आदि का ड्यूटी चार्ट लगाया जाए। ताकि इलाज के लिए आने वाले मरीजों को इसकी जानकारी रहे।
वह अपने क्षेत्र की एएनएम से आसानी से संपर्क कर सकें। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयास करना होगा। यह सुनिश्चित किया जाए कि शासकीय अस्पतालों में आने वाले मरीजों को समय पर सही इलाज दिया जाए। सभी चिकित्सक अपनी ड्यूटी के समय अस्पतालों में मौजूद रहे।