शिवपुरी। जीवन रक्षा है सड़क सुरक्षा यदि इस स्लोगन को हरेक व्यक्ति समझ ले तो इससे अनेक फायद होंगें, सर्वप्रथम जीवन की रक्षा, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन, हेलमेट की उपयोगिता, बाईक चलाते समय मोबाईल पर बात ना करना आदि यह सभी प्रत्येक मनुष्य को करना चाहिए चूंकि समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस साउथ सेवा सप्ताह के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहे है तब हमें विश्वास है कि इस दौरान अनेकों लोग इस कार्यक्रम के माध्यम से सीख लेंगें और सड़क सुरक्षा में अपना योगदान देंगें।
उक्त उद्गार प्रकट किए अति.पुलिसअ अधीक्षक जी.एस.कंवर ने जो स्थानीय गुरूद्वारा चौक पर समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब साउथ द्वारा मनाए जा रहे उमंग सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान कार्यक्रम में यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, एमजेएफ ला.पवन जैन, जोन चेयरपर्सन मुकेश जैन खरई, लायंस साउथ अध्यक्ष एड.पारस जैन, सचिव पवन जैन नरवर, कोषाध्यक्ष हेमंत नागपाल, लायनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती नीलू जैन, सचिव श्रीमती नीलम बीसानी मंचासीन रहे।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण लायनस साउथ अध्यक्ष पारस जैन ने दिया जबकि सेवा सप्ताह के बारे में एमजेएफ पवन जैन व मुकेश जैन खरई द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर लायन्स व लायनेस साउथ द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान ईमानदार पांच ऑटों चालकों का भी कार्यक्रम में सम्मान किया गया साथ ही आमजन एवं सभी दुपहिया, चार पहिया वाहन चालकों से अपील की कि वह सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन करें और असुविधा से बचते हुए अपने जीवन की स्वयं रक्षा करें।
इस अवसर पर ला.सौरभ सांखला, पवन जैन महल कॉलोनी,नरेन्द्र जैन भोला, संदीप वर्मा, सतीश मंगल, बृजमोहन गोयल बंटी काका, निर्मल बंसल, रवि गोयल, सुनील बीसानी, प्रवीण गुप्ता, प्रवीण जैन कृष्णपुरम, राजेन्द्र शिवहरे, पवन शर्मा, रविन्द्र गोयल, संजीव माणिक, महेश गुप्ता, सुनील जैन सहित लायनेस श्रीमती वर्षा जैन, श्रीमती प्रियंका, श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती वंदना शिवहरे, श्रीमती ऋचा गुप्ता, श्रीमती सुषमा गोयल, श्रीमती कविता गुप्ता, श्रीमती मंजू अग्रवाल, श्रीमती रितु गोयल व श्रीमती तान्य गुप्ता आदि सहित अन्य लायन व लायनेस सदस्य मौजूद थे।