बैराड़| क्षेत्र के भदेरा घाटी के नीचे 6 अक्टूबर को बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए थे। जिनमें से एक की इलाज के दौरान 8 अक्टूबर को राजेंद्र यादव मौत हो गई थी। जबकि नंदलाल जाटव को मामूली चोट आई थी। हादसे की वजह बैल से बाइक टकराना बताया जा रहा है। लेकिन मृतक की पत्नी मुन्नी यादव व भतीजे अखिलेश इसे हादसा नहीं हत्या बता रहे हैं।
परिजनों ने बताया कि राजेंद्र यादव को दुर्घटना वाले दिन गांव का नंद लाल जाटव घर से बुलाकर ले गया। बैराड़ से आते समय घाटी में बैल से टकराकर हादसा होना संदेह जनक है। जबकि बाइक में टूटफूट नहीं है। दोनों घायलों को कपड़े फटे या घिसटने के निशान भी नहीं है। नंदलाल को एक ही चोट आई है।