शिवपुरी। गुम बालक बालिकाओं की दस्तयावी के अभियान एवं अवैध शराव के अभियान के तहत कल दिनांक 9 अक्टूम्बर को एसडीओपी के निर्देशन में आज थाना बैराड़ के उप निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे प्रधान आरक्षक संजीव कुमार आरक्षक दीपचंद, आरक्षक अरुण जादौन, आरक्षक राम अवतार रावत एवं आरक्षक प्रेम सिंह ने मुखबिर की सूचना पर से गैस ऐजसी के सामने टोरिया रोड बैराड़ से आरोपी कल्याण उर्फ कल्ले कुशवाह निवासी गायत्री कालोनी बैराड़ को दो कैनो में अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब करीब 65 ली. के साथ पकड़ा।
वैध लाइसेंस न होने से थाने पर लाकर धारा 34 (2) आवकारी एक्ट कायम किया गया है अभियुक्त को 10 अक्टूबर को जेआर हेतु न्यायालय पोहरी पेश किया गया। उक्त सराहनीय कार्य करने में थाना प्रभारी विजय पाल सिंह जाट के अलावा उप.निरी.धर्मेन्द्र शिवहरे स.उप.निरीक्षक हरीश सोलंकी प्रधान आरक्षक संजीव कुमार प्रधान आरक्षक विजय कुमार आरक्षक अरुण विक्रम आरक्षक दीपचंद आरक्षक प्रेम सिंह आरक्षक राम अवतार रावत आदि की सराहनीय भूमिका रही!उक्त पकड़े गये आरोपी कल्याण उर्फ कल्ले कुशवाह के विरुद्ध थाना हाजा पर चोरी, नकबजनी,अवैध हथियार, मारपीट ,अवैध शराब कुल 14 अपराध कायम हैं एवं एससीएसटी एक्ट में वर्तमान में फरार चल रहा था।