शिवपुरी। पोहरी बस स्टैण्ड क्षेत्र में सोमवार की रात एक 6 फीट का मगर खेत में विचरण करता हुआ मिला जिसे वहां मौजूद किसान कैलाश नारायण कुशवाह ने देख लिया और आसपास के लोगों को बुलाकर स्वयं ही मगर को पकडऩे में जुट गया और बड़ी मशक्कत के बाद क्षेत्रवासियों ने उस मगर को पकडऩे में सफलता हासिल कर ली और मगर को रस्सी से बांधकर काबू में कर लिया। इसके बाद वन विभाग की टीम को मगर होने की सूचना दी। सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंच गई जहां से मगर को पिंजरे में बंद कर अपने साथ ले गए और चांदपाटा झील में छोड़ दिया।