सरिया से भरा ट्रेक्टर पलटा,एक की मौत, 5 घायल

Bhopal Samachar
बदरवास। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना अंर्तगत बदरबास रन्नौद रोड पर टैक्टर पलट जाने से एक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।इस मामले की सूचना पर जनपद उपाध्यक्ष रणवीर यादव मोके पर पहुँचे और घायलों को चिकित्सालय भिजबाया।


जानकारी के अनुसार एक टेक्टर बदरबास से सरिया लेकर रन्नौद की तरफ जा रहे थे। तभी ग्राम सड़ के पास अचानक टैक्टर का संतुलन बिगड़ गया। जिससे टैक्टर पलट गया । टैक्टर में  लगभग  6 लोग सवार थे। जिनमें रन्नौद सरपंच के बड़े भाई अमृत कुशवाह उम्र 65 वर्ष निवासी रन्नौद की घटना स्थल पर मौत हों गई अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।