खनियांधाना। खनियांधाना क्षेत्र के कंचनपुरा गांव में शुक्रवार की देर शाम घर की लाइट जलाने के लिए बिजली लाइन से कटिया डालते समय उसे करंट लग गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक रूपसिंह लोधी (36) पुत्र गजराजसिंह लोधी निवासी कंचनपुरा शुक्रवार की शाम करीब 7.30 बजे घर में अंधेरा दूर करने के लिए घरेलू लाइन पर कटिया डालने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कटिया हाईटेशन लाइन पर जाकर गिर गया।
इससे करंट लगने से रूपसिंह बुरी तरह झुलस गया और घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। मृतक की तीन बेटी और दो बेटे हैं।