शिवपुरी। अपना जीवन बदलिए हार्टफुलनेस ध्यान के साथ इसी उद्देश्य को लेकर आगामी 3 से 5 नवबर तक स्थानीय होटल पी.एस.रेसीडेंस शिवपुरी में तीन दिवसीय विशेष नि:शुल्क ध्यान सत्र के माध्यम से योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन हार्टफुलेन संस्थान एवं श्रीरामचन्द्र मिशन के संयुक्त तत्वाधान में होकर सह आयोजक शिवपुरी पुलिस है।
जिसमें प्रवेश नि:शुल्क है इस योग कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ 3 नवम्बर को सायं 5:30 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथिद्वय द्वारा किया जाएगा। जिसमें 3 नवम्बर रविवार को रिलैक्सेशन और ध्यान होगा जबकि 4 नवम्बर को आंतरिक शुद्धिकरण और ध्यान कराया जाएगा एवं कार्यक्रम के अंतिम दिन 5 नवम्बर को प्रार्थना और ध्यान के साथ शिविर का समापन किया जाएगा। शिविर प्रतिदिन सायं 5:30 बजे से 6:30 बजे तक जारी रहेगा।