शिवपुरी। मोबाइल ऐप के माध्यम से मतदाताओं का बेरीफिकेशन किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 25 शिवपुरी के अंतर्गत जिन बीएलओ ने मतदाताओं के बेरीफिकेशन के काम में रूचि नहीं ली है। उनका बेरीफिकेशन शून्य है। ऐसे समस्त बीएलओ को अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने वाले बीएलओ में प्रा.वि.भडावावड़ी के शिक्षक वीरेन्द्र जैन, प्रा.वि.सुरवाया नरेश शर्मा, सेटेलाईट शाला सिंहनिवास रमेश कुमार पाण्डे, हरनगर रघुनाथ कुशवाह, नोहरीकलां महेश भार्गव, डाडाशंकर अब्दुल मजीद कुर्रेशी, मझरा सतनवाडा मातादीन वर्मा, अर्जुनगवां सचिन पाण्डे, सेमरी संजीव शर्मा, मा.वि.ठर्रा महेश ओझा, मा.वि.आदर्शनगर बृजेश बाथम, कठमई दिनेश भार्गव, मा.वि.सतनवाडा गोविंद शर्मा, सेमरी रामकुमार रावत, विलारा दिनेश चंद्र वर्मा, ठर्रा महेन्द्र सिंह वर्मा, ठर्रा राजकुमार रघुवंशी, करमाजकलां नवल किशोर स्वर्णकार, लोहादेवी गणेश धाकड, कोडावदा देवेन्द्र उचाडिया, ठर्री महेन्द्र शर्मा, कवीरखेडी उत्तम सिंह कुशवाह, दर्रोनी कमल सिंह यादव एवं प्राथमिक विद्यालय पिपरसमां के शिक्षक जगदीश रावत के नाम शामिल है।