शिवपुरी। खबर शिवपुरी के यातायात थाने से आ रही हैं आज यातायात पुलिस फटाखे बाली बुलेट बाईकों को कार्यवाही की जद में लिया है। जिन बुलेटों से फटाखे फोडकर पब्लिक को परेशान कर रखा था। यह कार्यवाही दीपावली से महज तीन दिन पहले की है। ऐसे वाहनो पर कार्यवाही की जिनके साईलैसंर नियम विरूद्ध् लगे थे। इन साइलैसंर से पटाखे की फटाके बाली ध्वनि आती थी। इन सभी वाहनों को जप्त कर कार्यवाही की जद में लिया है। इस कार्यवाही के बाद बुलेट चालकों में हडकंप मच गया।
आज यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने शहर के माधव चौक चौराहे पर चेकिंग के दौरान साउंड वाले साइलेंसर जो की बुलेट गाड़ियों में इस्तेमाल हो रही है। जिनमें से गोलियां जैसी आवाज निकलती है। उनको पकड़ कर थाने भिजवाया एवं सभी बुलेट मोटरसाइकिलों पर चालानी कार्यवाही की गई।
20 मोटरसाइकिल बुलेट एवं एक पल्सर जिनमें की साउंड वाला साइलेंसर पाया गया इन सभी मोटरसाइकिलों के थाने पर ही साइलेंसर निकलवाए गए उसके बाद उनको समझाइस देकर छोड़ा गया। टोटल 21 मोटरसाइकिल आज यातायात टीम ने पकड़ी है। जिन मोटरसायकिलों पर आज जो कार्यवाही हुई हैं। अगर यह बाद में फिर से साउंड वाले साइलेंसर के साथ मिलती हैं। तो इनका चालन 1000 रुपये से बढ़कर 2000 रुपये का किया जाएगा।
इस कार्यवाही में एसडीओपी शिव सिंह बधोरिया जिला नोडल अधिकारी ध्वनि प्रदूषण, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, सूबेदार भानु प्रताप एवं समस्त यातायात टीम उपस्थित रही।