शिवपुरी| मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा सभी आयु वर्ग के स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिये 11 शहरों में 12 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक सिटी वॉक फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। जिन 11 शहरों में फेस्टिवल वॉक मनाया जाएगा।
टूरिज्म विभाग के प्रबंध संचालक फैज अहमद किदवई ने जानकारी देते हुए बताया कि फेस्टिवल में कला, संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर, इतिहास, हेरिटेज, फूड, टेक्सटाइल, फोटोग्राफी और आध्यात्म आदि विषयों पर 100 से अधिक सिटी वॉक होंगे। प्रत्येक वॉक के लिए स्थानीय वॉक लीडर नियुक्त किया गया है।