शिवपुरी। 65वीं शालेय राज्यस्तरीय प्रतोयिगिता में शिवपुरी के खिलाडियो ने बाजी मारी हैं। अशोक नगर जिल में आयोजित इस प्रतोयगिता में शिवपुरी के खिलाडी चैम्पियन रहे। इस राज्य स्तरीय प्रतोयगिता में अंडर 14, 17, 19 बालक-बालिका वर्ग की जूड़ो प्रतियोगिता का आयोजन जिला अशोकनगर में दिनांक 01 से 05 अक्टूबर तक संस्कृति भवन में किया गया।
शालेय राज्यस्तरीय जूड़ो प्रतियोगिता में शिवपुरी जिले से 13 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने जूडा़े कोच ;छण्प्ण्ैण्द्ध शिशुपाल सिंह रघुवंशी और मैनेजर पुष्पा मिश्रा के मार्गदर्शन में ग्वालियर संभाग के दल में शामिल होकर भागीदारी की।
इस प्रतियोगिता में शिवपुरी के जूड़ों खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुये तीनों वर्गो में 11 पदक प्राप्त किये 4 स्वर्ण, 2 रजत, 5 कांस्य पदक प्राप्त खिलाड़ी अंडर 14 बालक वर्ग में युवराज सिंह राणा 45कि.ग्रा स्वर्ण, अंडर 14 बालक वर्ग में अनामिका पाल 27कि.ग्रा. रजज पदक, युसरा फातिमा़ 44कि.ग्रा. कांस्य पदक अंडर 17 बालक वर्ग हनि कुशवाह 40कि.ग्रा., स्वर्ण पदक, योगेश मांझी 66कि.ग्रा. रजत पदक, उद्दायश सिंह शाह 50कि.गा्र. कांस्य पदक, अंडर 17 बालिका वर्ग शिखा शर्मा 63कि.ग्रा.स्वर्ण पदक, सलोनी सैन 40कि.ग्रा. कांस्य पदक, संजना 70कि.ग्रा. कास्य पदक।
अंडर 17 बालक वर्ग रामवीर गुर्जर 66कि.ग्रा स्वर्ण पदक
अंडर 17 बालिका वर्ग ऋतु शर्मा 66कि.ग्रा स्वर्ण पदक जिला खेल अधिकारी एम.के. धौलपुरी ने जानकारी देते हुये बताया कि सभी पदक विजेता खिलाड़ी प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है और खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में ग्वालियर संभाग ओवर आॅल चैम्पियन रहा जिसमें शिवपुरी के खिलाड़ियों कि अहम भूमिका रही।
इन सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी, क्रीड़ा अधिकारी महेन्द्र सिंह तोमर, व्यायाम प्रशिक्षक बसंत शर्मा, राकेश शर्मा ने बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की।