खनियांधाना। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर गांव से आ रही है। जहां 11 केवी की लाईन से करंट लग जाने से एक युवक पूरी तरह से जल गया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भिजवाने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार रूपसिंह पुत्र गजराज सिंह लोधी उम्र 36 साल निवासी कंचनपुर थाना खनियांधाना के घर की लाईट डाल रहा था। इसी दौरान तार डालते समय युवक 11 केवी लाईन की चपेट में आ गया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है म्रतक की दो तीन बेटीयां और 2 बेटे है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।