बदरवास। बदरवास थाना क्षेत्र के सड़ व कुड़ाई गांव के बीच गुरुवार शाम 6 बजे एक लोहे के सरिया से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है जबकि चार अन्य लोग घायल हैं। हादसे की वजह ट्रैक्टर में लाइट नहीं होना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार एक आयशर ट्रैक्टर ट्रॉली में लोहे का सरिया भरकर रन्नौद के लिए ले जाया जा रहा था। तभी बिना लाइट का ट्रैक्टर होने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे 10 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
जिससे ट्रैक्टर चालक अमृत कुशवाह (60) निवासी रन्नौद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक ट्रैक्टर चालक रन्नौद सरपंच ब्रजेश कुशवाह का बड़ा भाई बताया जा रहा है। साथ ही घटना में चार अन्य लोग घायल हो गए हैं।