शिवपुरी। म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कंपनी लिमिटेड के प्रबंधक ने बताया है कि 09 अक्टूबर को रखरखाव किए जाने के कारण 11 के.व्ही. फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
माधवनगर, गणेश कॉलोनी, नवाब साहब रोड़, मनियर पार्क, वर्मा कॉलोनी, टोंगरा रो? के पास, आईटीबीपी गेट के सामने, राईन मार्केट, राघवेन्द्र नगर, लालमाटी, फतेहपुर, शारदा कॉलोनी, दुबे नर्सरी, तीन नम्बर कोठी में प्रात: 07 बजे से 12 बजे तक, गुना नाका इण्डस्ट्रीयल एरिया, प्रात: 09 बजे से 01 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा तथा 33 के.व्ही. उपकेन्द्र नोहरी एवं बैराड़ से जुड़े समस्त क्षेत्रों में भी प्रात: 07 बजे से 02 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।