करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा पुलिस ने सघन चैकिंग दौरान विधुत मोटर चोर गिरोह को दवोच लिया । पकड़े गए चोरों ने विधुत मोटर चोरी के साथ साथ राजाराम पचौरी दिनारा के घर चोरी करना स्वीकार किया दिनारा थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय ने बताया कि फरियादी कैलाश पुत्र बाबूलाल बंशकार निवासी डामरोन खुर्द ने 15 हजार कीमत की विधुत मोटर अपने कुएं से चोरी करने सहित वही दूसरे फरियादी भगवत पुत्र कामता प्रसाद कुशवाहा निवासी डामरोन खुर्द ने 10 हजार कीमत की विधुत मोटर अपने कुए से चोरी करने की 1 अगस्त गुरुवार की शाम को दोनों फरियादियों ने दिनारा थाने में मामला दर्ज कराया और मामले में 31 जुलाई को मोटर चोरी होने की बात बताई गई थी।
जिस पर दिनारा थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में पुलिस बल के साथ सघन चैकिंग शुरू की तो गुरुवार की रात्रि करीब 10:30 बजे दबरा बस स्टैंड पिछोर रोड पर से एक डीलक्स बाइक क्रमांक यूपी 93 बीड़ी 6950 पर सवार तीन बदमाशो में दो सगे भाई श्रीराम पुत्र सीताराम उम्र 24 वर्ष एवं बसंत पुत्र सीताराम उम्र 35 वर्ष एवं एक चोर अशोक पुत्र चतुर्भुज ढीमर उम्र 21 वर्ष सभी निवासी ग्राम खडेसर थाना वरूआसागर जिला झांसी उत्तर प्रदेश को रोककर पूछताछ की तो उन्होंने दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम डामरोन खुर्द से दो विधुत मोटर चोरी सहित 28 जुलाई को राजाराम पचौरी निवासी दिनारा के मकान से चोरी करना स्वीकार किया।
दिनारा पुलिस ने चोरी की दो विधुत मोटर,7 हजार नगदी सहित एक बाइक बरामद की औऱ थाना प्रभारी की सक्रिय कार्यप्रणाली के चलते 6 घंटे में ही विधुत मोटर चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ उपरोक्त कार्यवाही में दिनारा थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय,एएसआई व्हीडी मिश्रा,प्रधान आरक्षक नारायण सिंह,राधाकृष्ण शर्मा,आरक्षक सेवाराम पांडेय,अशोक तिवारी,रामवीर बघेल, रमाशंकर, सैनिक धर्मपाल,राजेश शर्मा आदि की सराहनीय भूमिका रही।