पत्नी से नाराज युवक मासूम बेटे को लेकर ट्रेन के सामने खड़ा हो गया | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी| शिवपुरी-मोहना के बीच पाडरखेड़ा स्टेशन पर एक युवक मासूम बच्चे के साथ अचानक ट्रेन के सामने आ खड़ा हुआ। स्टेशन पर रुककर ट्रेन चली ही थी, अचानक सामने देखकर चालक ने ब्रेक लगा दिए। जिससे बच्चे व उसके पिता की जान बच गई।

महाराष्ट्र निवासी विट्‌ठन किशन पवार अपनी पत्नी को लेकर पाडरखेड़ा गांव आया था। पत्नी ने साथ चलने से इनकार कर दिया तो डेढ़ साल के मासूम बेटे को गोद में लेकर ग्वालियर-बीना दमोह पैसेंजर गाड़ी के आगे आकर खड़ा हो गया। गाड़ी चली ही थी, चालक ने तुरंत ब्रेक लगा दिए। बाद में विट्‌ठन किशन, उसकी पत्नी व बच्चे को ट्रेन में बिठाकर शिवपुरी स्टेशन लाया गया। समझाइश के बाद दंपत्ति को साथ जाने दिया।