गुरूनानक देव की यात्रा का शहर के संगठनों ने किया भव्य स्वागत | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानक सर द्वारा प्रकाश पर्व के अवसर पर एकता के संदेश का प्रचार प्रसार करने के लिए निकाली गई गुरूनानक देव जी के 550 वे प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में अमृतसर से भोपाल तक याता निकाली जा रही हैं। यह यात्रा का आज शिवपुरी में पहुंची जहां पर विभिन्न संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी चलाकर स्वागत किया गया। वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं अनुसांगिक संगठनों द्वारा माधव चौक चौराहे पर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर संघ के घोष के साथ माधव चौक चौराहे से यात्रा के साथ गुरूद्वारा पहुंचे।

गुरूनानक देव के प्रकाश पर्व पर लोगों में एकता का संदेश देने के लिए एक अगस्त को भोपाल से गुरूनानक देव की यात्रा प्रारंभ हुई यह यात्रा झांसी ग्वालियर होते हुए आज दोपहर शिवपुरी पहुंची जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारत विकास परिषद, मजदूर संघ, विद्या भारती, एकल अभियान, शिक्षण संघ आदि संस्थानों के पदाधिकारी ने यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की घोष के साथ यात्रा गुरूद्वारा तक पहुंची।