शिवपुरी। शहर के छत्री परिसर के पास रहने वाले दंपति में किसी बात को लेकर मुंहवाद हो गया। गुस्साया पति हाथ में चाकू लेकर पत्नी को मारने के लिए आमादा हो गया। घबराई पत्नी ने डायल 100 पर सूचना दे दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पति को चाकू सहित पकड़ लिया और अपने साथ ले आई।
सीमा पत्नी जगदीश वाल्मीकि ने गुरुवार की सुबह डायल 100 पर सूचना दी कि उसका पति हाथ में चाकू लेकर घर के बाहर खड़ा है। वह उस पर हमला करने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीमा के पति जगदीश को चाकू सहित पकड़कर फिजिकल थाने ले आई। पुलिस ने सीमा की रिपोर्ट पर आरोपी पति जगदीश के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।