शिवपुरी। अमोला थाना क्षेत्र के अमोला क्रेशर के पास सिंध नदी के मड़ीखेड़ा जलाशय में चोरी छुपे मछलियों का शिकार कर रहे एक शिकारी को मड़ीखेड़ा डैम पर पदस्थ एक कर्मचारी ने पकड़ लिया और उसके पास से 42 किलो मछली बरामद कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 379 सहित 5, फिशरिज एक्ट के तहत कायमी कर ली है।
जानकारी के अनुसार अमित पुत्र जगदीश खटीक निवासी करैरा कल दोपहर सिंध नदी के जलाशय में चोरी छुपे मछलियों का शिकार कर रहा था जिसकी जानकारी वहां पदस्थ कर्मचारी अब्दुल रहमान पुत्र सुलेमान खान को लगी तो उसने मौके पर जाकर आरोपी को जलाशय से मछली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
उसके पास से 42 किलो मछलियां भी मिली। तुरंत ही अब्दुल ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मछली चोरी की जानकारी दी। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने उक्त आरोपी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया जिस पर अब्दुल आरोपी को पकडक़र थाने ले गया और उसके खिलाफ कायमी करा दी।