शिवपुरी। सम्पूर्ण म प्र के साथ आज शिवपुरी में भी सपाक्स समाज संगठन ने आरक्षण के विरोध में माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर महोदय की अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर श्री गरवाल को ज्ञापन सौंपकर माँग की।
इस ज्ञापन में सपाक्स समाज द्वारा बताया गया कि देश की तरक्की के लिए देश की प्रतिभाओं को आगे आने का मौका दिया जाये जिस प्रकार कश्मीर में धारा 370 कुछ समय के लिए लागू की गयी थी उसी प्रकार आरक्षण भी सिर्फ 10 वर्ष के लिए ही लागू किया गया था परन्तु देश के कुछ नेताओं ने इसे वोट बैंक बनाकर आज तक जारी रखा है।
यह आरक्षण भी अब धारा 370 की तरह देश की तरक्की में वाधक बन रहा है। अत: देश हित में वर्ष 2020 में आरक्षण को पूर्णत: समाप्त करने की कृपा करें। इस मांग को लेकर ही सपाक्स समाज संगठन द्वारा डिप्टी कलेक्टर को आरक्षण समाप्त करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपते समय सपाक्स समाज संगठन शिवपुरी की ओर से इंजीनियर आर.एन. सिंह, सूरज जैन, गजेंद्र सिंह सोलंकी, विनोद रघुवंशी, एम.के.दुबे, महेन्द्र जैन भैयन, दिनेश जैन मुरैना, संजीव जैन कैपिटल आदि अनेक लोग उपस्थित थे।