शिवपुरी। जिले के खनियाधाना और पोहरी क्षेत्र की दो अलग अलग घटनाओं में एक 18 वर्षीय युवक और 45 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों घटनाओं में फांसी लगाने का कारण ज्ञात नहीं हो सका। फिलहाल पुलिस ने उक्त दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना खनियाधाना के ग्राम गूडऱ की है जहां 18 वर्षीय नरेश पुत्र गनेशा उर्फ गनशा जाटव ने सोमवार की दोपहर अपने घर में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। वहीं दूसरी घटना पोहरी के श्योपुर रोड़ पर स्थित जंगल की है जहां 45 वर्षीय बालो बाई पत्नि रतीराम आदिवासी उम्र 45 वर्ष का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला।
इस मामले में भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि दोनों घटनाओं के पीछे क्या कारण रहे यह स्पष्ट नहीं है।