पेड काटने को लेकर विवाद, पिता पुत्र ने मिलकर अधेड को पीटा | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। इन दिनों सरकार सहित देशभर में पेड़ लगाने का अभियान चल रहा है और इस अभियान के तहत हर व्यक्ति पेड़ लगाकर अपना योगदान दे रहा है, लेकिन कोतवाली क्षेत्र के फोरलाइन के पास स्थित नोहरीचक्क गांव के रहने वाले पिता पुत्रों द्वारा एक हरे-भरे बबूल के पेड़ को काटने का कार्य किया जा रहा है जिसका विरोध एक पर्यावरण प्रेमी ने किया तो उसे उन लोगों की मार झेलनी पड़ी। आरोपियों ने उक्त व्यक्ति के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की  धमकी देकर वहां से भगा दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब 10 बजे ग्राम नोहरीचक्क में आरोपी रामहेत कुशवाह, अजमेर कुशवाह और उनका पिता अमरजीत सिंह कुशवाह ने गांव में लगे एक बबूल के पेड़ को काटना शुरू कर दिया। जिस पर गांव के रहने वाले 55 वर्षी संतोष सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह तोमर ने पेड़ काटने का विरोध किया तो आरोपी गाली गलौच पर उतर आए और जब उसने उन्हें गाली देने से रोका तो आरोपी विवाद पर उतारू हो गए और इसी के चलते आरोपियों ने उसकी मारपीट कर दी।