नवनिमाणाधीन मकान से हजारों का माल पार कर ले गए चोर | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के संतोषी माता मंदिर के पास एक निर्माणाधीन मकान में विगत शाम कोई अज्ञात चोर प्रवेश कर गए। जहां से चोर हजारों रूपए का मकान निर्माण से संबंधित सामान चोरी कर ले गया। पुलिस ने पीडि़त मकान मालिक की रिपोर्ट पर से अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि  की धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार नवनीत पुत्र रामनारायण मित्तल निवासी आर्यसमाज रोड़ का संतोषी माता मंदिर के पास नवनिर्माणाधीन मकान स्थित है जहां मकान निर्माण संबंधी कार्य जारी है। विगत  शाम करीब 5:30 बजे जब कारीगर मकान का काम खत्म कर अपने औजार व अन्य सामान वहां रखकर चले गए थे।

इसी दौरान कोई अज्ञात चोर उक्त निर्माणाधीन मकान में प्रवेश कर गया जहां से चोर एक बैल्डिंग मशीन, एक ग्राण्डर, एक बैल्डिंग होल्डर, दो कटर, एक हैमर मशीन, एक  छोटा ग्राण्डर और एक ड्रिल  मशीन चोरी कर ले गए। कल बुधवार को जब कारीगर व अन्य मिस्त्री वहां आए तो वहां रखा सामान उन्हें नहीं मिला जिसकी उन्होंने काफी तलाश की। बाद में मकान मालिक नवीन मित्तल को उनके यहां हुई चोरी की जानकारी दी। जिस पर श्री मित्तल वहां पहुंचे और उन्होंने चोरी की शिकायत कोतवाली पहुंचकर दर्ज करा दी।