लायन्स व लायनेस क्लब साउथ का शपथ ग्रहण समारोह कल | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी।समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणीय संस्था लायन्स व लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ का पदस्थापना समारोह आज 3 अगस्त को स्थानीय होटल नक्षत्र गार्डन ग्वालियर वायपास रोड़ शिवपुरी पर सायं 7:30 बजे से किया जा रहा है।

 कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए लायन्स क्लब साउथ के अध्यक्ष ला.पारस जैन, सचिव पवन जैन नरवर, कोषाध्यक्ष हेमंत नागपाल, लायनेस साउथ की अध्यक्षा श्रीमती नीलू जैन, सचिव श्रीमती नीलम बीसानी व कोषाध्यक्ष श्रीमती रूचि सांखला द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि लायन्स व लायनेस क्लब साउथ की वर्ष 2019-20 की नवीन कार्यकारिणी के गठन पश्चात दायित्व पदभार ग्रहण कार्यक्रम पदस्थापना समारोह आज आयोजित किया जाएगा।