मृत अवस्था में मिला चीतल, मौत ह्दयगति रूकने से हुई है | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। अमोला रेंज में बीते रोज जंगल में एक चीतल मृत अवस्था में पड़ा मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को दी जिस पर टीम मौके पर पहुंची और चीतल को उठाकर ले गई। इसके बाद नेशनल पार्क की टीम को बुलाकर चीतल के पीएम के लिए उनके सुपुर्द कर दिया। पीएम करने वाली टीम का कहना है कि चीतल की मौत ह्दयगति रूकने से हुई है।