कटने जा रही भैसों से भरा ट्रक पकडा,दो आरोपी गिरफ्तार | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के देहात थाना  क्षेत्र में तलैया मोहल्ला में भैंसों को कत्लखाने भेजने से पहले ही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से मौके  पर दबिश देकर वहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 23 भैंसे मुक्त करा दी और वहां मौजूद ट्रक को जप्त कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 11घ पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार गुरूवार की दोपहर करीब 1 बजे देहात पुलिस  को सूचना प्राप्त हुई कि मोहम्मद कल्लू पुत्र मोहम्मद निजाम निवासी इलाइट चौराहा झांसी उत्तरप्रदेश और सद्दाम कुर्रेशी पुत्र धनी कुर्रेशी निवासी तलैया मोहल्ला के साथ अन्य लोग एक ट्रक में भैंसों को कू्ररतापूर्वक भरे हुए हैं और आरोपी उन्हें कत्लखाने ले जाने की तैयारी में हैं।

इस सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और मौके पर घेराबंदी कर वहां मौजूद दोनों  आरोपी मोहम्मद कल्लू और सद्दाम कुर्रेशी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उनके अन्य साथी मौके से भाग निकले। पुलिस ने घटनास्थल से ही 23 भैंसे ट्रक से निकालकर मुक्त कराईं और ट्रक को जप्त कर थाने में रखवा लिया।