भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में सबसे पॉवरफुल नेता हैं। बावजूद इसके शिवपुरी को कुछ भी उपलब्ध नहीं हो रहा है। क्लस्टर विकास कार्यक्रम में भी शिवपुरी का नाम नहीं हैं। पिछले 7 महीनों में मध्य प्रदेश के लगभग हर जिले को कुछ ना कुछ खास मिल चुका है परंतु शिवपुरी को अब तक ऐसा कुछ भी नहीं मिला है जो यह प्रमाणित करता हो कि शिवपुरी भी छिंदवाड़ा की तरह खास है। यहां बताना होगा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया इन 7 महीनों में ग्वालियर और गुना के लिए काफी कुछ ले आए हैं।
मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगा औद्योगिक अधोसंरचना विकास
भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के क्लस्टर विकास कार्यक्रम की राज्य-स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक उद्योग आयुक्त की अध्यक्षता में हुई।बैठक में प्रदेश के 10 जिलों बुरहानपुर, भोपाल, देवास, उज्जैन, गुना, रतलाम, अशोकनगर, सतना, दतिया एवं छतरपुर के क्लस्टर्स विकास के प्रस्तावों को सैद्धांतिक सहमति व्यक्त की गई।
प्रदेश में औद्योगिक अधोसंरचना विकास के राजगढ़, बालाघाट, खरगोन, बैतूल तथा भोपाल जिले के प्रस्ताव तथा सामान्य सुविधा केन्द्र के एक प्रस्ताव पर भारत सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दी। प्रदेश में क्लस्टर्स विकास कार्यक्रम में सामान्य सुविधा केन्द्रों के 12 प्रस्ताव तैयार करने के लिए भी बैठक में सैद्धांतिक सहमति दी गई।