दहेज के लिए मनियर में बहू को घर से निकाला, सपरिवार मामला दर्ज | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के मनियर में रहने वाले जाटव परिवार के सदस्यों ने बहू के साथ मारपीट की और उसे घर से भगा दिया। आरोपीगणों ने विवाह के समय पीडि़ता के पिता से 9 लाख रूपए नगदी, एक अपाचे मोटरसाइकिल, 8  तौला  सोना एवं दो किलो चांदी के जेवरात सहित गृहस्थी का पूरा सामान लिया था।

, लेकिन इसके बाद भी आरोपियों के मन का लालच खत्म नहीं हुआ और  विवाह के कुछ समय के बाद से ही आरोपी और दहेज लाने की मांग करने लगे। पुलिस ने इस मामले में पीडि़ता के पति सहित उसके माता-पिता और भाई-बहन के खिलाफ भादवि की धारा 498ए, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार रचना जाटव का विवाह 9 मार्च 2015 में हिंदू रीतिरिवाज से शिवपुरी के मनियर क्षेत्र के निवासी वीरसिंह जाटव के साथ हुआ था। उस समय उसके पिता ने पुत्री को खूब दान दहेज देकर विदा किया था। लेकिन विवाह के कुछ दिन बाद ही ससुराल वालों ने उसे ताने देना शुरू कर दिया और आए दिन वह उससे दहेज की मांग करने लगे। 

आरोपी पति वीरसिंह जाटव उसका पिता करीमा जाटव, मां अशर्फी देवी और बहन सविता जाटव व भाई संजय जाटव ने कई बार उसकी पिटाई लगाई, लेकिन इसके बाद भी पीडि़ता उनकी दहेज की मांग को पूरी नहीं कर सकी तो आरोपियों ने उसे घर से भगा दिया। इस दौरान पीडि़ता के पिता ने कई बार आरोपीगणों से उनकी पुत्री को अपनाने की गुहार लगाई, लेकिन आरोपी बिना दहेज के उसे अपनाने को राजी नहीं हुए तो पीडि़ता ने उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी।