शिवपुरी। जिले के सुरवाया पुलिस ने कोटा झांसी फोरलाइन हाईवे पर थाने के पास चैकिंग लगाकर एक आयशर वाहन में कू्ररतापूर्वक भैंसों को भरकर उनका परिवहन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त भैंसों को मुक्त कराया है। पुलिस ने उक्त आयशर वाहन भी जप्त कर आरोपी के खिलाफ 11(घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम सहित 66/192 मोटरयान अधिनियम के तहत कायमी कर ली है।
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि 10 बजे सुरवाया पुलिस ने थाने के सामने चैकिंग लगाकर वाहनों की जांच की जिसमें एक आयशर वाहन को चैकिंग हेतु रोका गया तो उसमें 8 भैंसे कू्ररतापूर्वक वाहन में भरी हुईं थी। पुलिस ने उक्त भैंसों को वाहन से बाहर निकाला और वाहन चालक सतीश पुत्र दयाराम वर्मा निवासी आमतला पोहरी को पकडक़र उससे पशु परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगे, लेकिन आरोपी उक्त दस्तावेज पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर सका। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन जप्ती में ले लिया है।