शिवपुरी।जिला परिवहन अधिकारी ने जिले के करैरा नगर में वाहन चेकिंग की जिसमें एक स्कूल की बस बिना परमिट व रजिस्ट्रेशन के चलती हुई पाई गई। बस में क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठे थे। बस के साथ-साथ पांच अन्य गाड़ियां भी जब्त की गई हैं जो बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहीं थीं।
जानकारी के मुताबिक जिला परिवहन अधिकारी मधु सिंह ने करैरा में दोपहर 1 से 4.30 बजे तक चेकिंग अभियान चलाया। एमएसपीएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन नाम से संचालित स्कूल की बस बिना नंबर व परमिट के मिली।
बस के अंदर 45 से ज्यादा बच्चे बैठे हुए थे। बस को जब्त कर करैरा थाना परिसर में रखवा दिया गया है। इसके अलावा तीन ऑटो, एक टैंपो ट्रैक्स गाड़ी और एक लोडिंग वाहन भी जब्त किए गए। इन वाहनों पर चालानी कार्रवाई होगी।
पांच वाहनों से 27 हजार रुपए का चालान वसूला
पोहरी में बिना रजिस्ट्रेशन व नियम विरुद्ध चलते पकड़े गए वाहनों पर जिला परिवहन अधिकारी ने चालानी कार्रवाई की है। पांच वाहनों का 27 हजार रुपए का चालान काटा है। करैरा में पकड़े गए वाहनों की दस्तावेज आने के बाद शेष कमियों को देखते हुए चालानी कार्रवाई की बात डीटीओ ने कही है।