पोहरी। खबर जिले के छर्च थना क्षेत्र से आ रही हैं कि थाना क्षेत्र में आने वाले एक गांच में आरोपी ने अपने दोस्त की पत्नि के साथ बलात्कार कर दिया। बताया जा रहा हैं कि पहले आरोपी ने अपने दोस्त का दारू पार्टी दी,और और उसके बाद उसकी पत्नि के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने महिला की रिर्पोट पर आरोपी के साथ खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया हैं।
जानकारी के अनुसास छर्च थाना क्षेत्र के ग्राम तिघरा नयागांव में निवासरत कलीराम जाटव ने अपने दोस्त के घर गया और उसके साथ दारू-पार्टी की,बताया गया हैंं कि जब पति नशे में बेसुध हो गया तो आरोपी ने उठकर पास के ही कमरे में सो रही अपने ही दोस्त की पत्नि के साथ बलात्कार कर दिया।
जब पीड़िता ने घटना का विरोध किया तो आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी कलीराज जाटव के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया हैं।