खनियांधाना। जिले के पिछोर अनुविभाग के कुम्हर्रा गांव के पास गुरुवार को एक निजी स्कूल की बस पलट गई। हालांकि बच्चों को गंभीर चोट नहीं आई। मामूली चोट के चलते बच्चे अपने घरों को चले गए। स्कूल बस शिक्षक चला रहा था। मोबाइल पर बात करने की वजह से स्कूल बस पलट गई।
सेंट एक्सवीयर्स स्कूल की बस बच्चों को छोड़ने जा रही थी। बस कुम्हर्रा के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर किनारे पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस चलाते हुए चालक मोबाइल पर बात कर रहा था। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि बस काे स्कूल का शिक्षक ही चला रहा था।
इस संबंंध में स्कूल संचालक बबलू खान से संपर्क किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। बस पलटने के बाद शिक्षा विभाग की तरफ से भी कार्रवाई नहीं की गई। बता दें कि हाल ही में बैराड़ में स्कूल की दीवार ढह गई थी। इसके बाद भी शिक्षा और परिवहन विभाग के अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं।