पिछोर। जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम बामौर डामरोन में कल दो परिवारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद आरोपी पक्ष के दो सदस्यों ने मिलकर फरियादी पक्ष के साथ मारपीट कर दी और उसके खेत पर पथराव कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 336, 323, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
दीपक पुत्र ब्रजेश तिवारी निवासी बामौर डामरोन का विवाद पड़ौस में रहने वाले आरोपी वीरेंद्र तिवारी और आनंद तिवारी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इस विवाद के चलते आरोपियों ने फरियादी के साथ गाली गालौच कर दी। जब पीडि़त ने आरोपियों को गाली देने से रोका तो आरोपियों ने उसके ऊपर पथराव कर दिया। इस घटना में दीपक के यहां काफी चोटें आई और वह घायल हो गया। इसके बाद आरोपी धमकी देकर वहां से भाग गए।