पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाने से आ रही हैं कि थाना क्षेत्र के रूपेपुर गांव में पिता—पुत्रो और साथियो ने मिलकर युवक को जब तक पीटा कि उसकी जान नही चली गई। पुलिस ने आरोपी तीन भाइयों सहित उनके पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक फरियादी हनुमंत सिंह लोधी निवासी रूपेपुर ने मायापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हनुमंत का कहना है कि उसका भाई लालसिंह (35) पुत्र रामदयाल लोधी गुरुवार को मायापुर से गांव लौट रहा था।
देर रात आरोपी रविंद्र उर्फ रवि लोधी, डीकम लोधी, प्रमोद लोधी और तीनों के पिता मेवालाल लोधी ने रूपेपुर गांव में स्कूल के पास लालसिंह का रास्ता रोक लिया। गाली गलौज कर लाठी, लुहांगी और फर्शे से हमला बाेल दिया,ओर जब तक मारा तब तक उसकी जान नही चली गई।
हमले में लालसिंह की मौत हो गई है। फरियादी का कहना है कि आरोपी मेवालाल लोधी ने उसके खिलाफ चाेरी का मुकदमा दर्ज कराया था। जबकि साल 2005 से पुरानी रंजिश भी चली आ रही थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।