पिछोर। जिले के पिछोर के ग्राम बड़ेरा में विगत रात्रि अज्ञात चोरों ने एक मकान की खिडक़ी उखाड़ ली और घर में प्रवेश कर गए। जहां से चोर कमरे में रखी अलमारी और बक्से तोडक़र उसमें से सोने चांदी के आभूषण और नगदी चुरा ले गए। घटना के समय परिवार के सदस्य घर पर ही मौजूद थे। जिन्हें चोरों के आने की भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नकबजनी का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार देवराज पुत्र लाड़ले प्रसाद नकीब अपने परिवार के साथ बीती 21-22 की रात्रि सो रहे थे। तभी करीब 2:30 बजे कोई अज्ञात चोर ने उनके मकान में लगी मुख्य खिडक़ी को उखाड़ लिया और घर में दाखिल हो गए। इसके बाद चोरों ने कमरे में घुसकर वहां रखी अलमारी और बक्से को तोड़ दिया। जहां से चोर 1 लाख रूपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण और कुछ नगद रूपए चुरा ले गए।
चोरी की जानकारी गुरूवार की सुबह परिवारजनों को उस समय लगी जब वह नींद से जागे। जिन्होंने खिडक़ी को उखड़ा हुआ पाया जिससे उन्हें शक हो गया कि कोई उनके घर में घुसा था। जब उन्होंने कमरे में अंदर जाकर देखा तो वहां भी नजारा अलग ही था। सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था और अलमारी व बक्से टूटे हुए थे। तुरंत ही फरियादी ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और मामले में भादवि की धारा 457, 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।