खनियाधानां पु​लिस छावनी में तब्दील, लाश को थाने पर रख कर होगा घेराव | khaniyadhana News

Bhopal Samachar

खनियाधानां। खनियाधनां के पुलिस थाने में छेडछाड के आरोप में बंद युवक शोभाराम लोधी (35) पुत्र रामप्रसाद लोधी निवासी रामपुरा की मौत के बाद नाराज परिजनो ने युवक की पुलिस द्धवारा मारपीट के आरोप लगाए हैं। युवक की कस्टोडियन मौत के बाद भाजपा ने प्रीतम आंदोलन ने तत्काल सोशल पर थाने के घेराव के घोषणा कर दी। 

बताया जा रहा हैं कि भाजपा नेता प्रीतम सिंह लोधी,नरेंद्र बिरथरे,वीरेंद्र रघुवंशी,सुशील रघुवंशी भी खनियाधानां पहुंचने वाले हैं एवं पुलिस अधीक्षक भी खनियाधानां पहुंचने वाले हैं।पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल बुला लिया हैं।

थाने के घेराब की अशंका को देखते हुए बज्र वाहन,पुलिस बल ओर फायर बिग्रेड की गांडिया पहुंच चुकी हैं। लाश को थाने के सामने रखकर आंदोन किये जाने की खबर आ रही हैं।