बैंक के बाहर खड़ी बाइक से चोरी | KARERA NEWS

Bhopal Samachar
करैरा। करैरा के भारतीय स्टेट बैंक के बाहर खड़ी एक बाइक कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। जिसकी शिकायत पीडि़त ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई है।  पुलिस ने अज्ञात  चोर के खिलाफ 379 के तहत कायमी कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार विशाल पुत्र सीताराम गुप्ता निवासी ग्राम टोरियाखुर्द बीते सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में  रूपए निकालने के लिए आया था जहां उसने अपनी बाइक बैंक के बाहर खड़ी कर दी। इसी दौरान कोई अज्ञात चोर उसकी बाइक क्रमांक एमपी 33 एमएम 8771 चोरी कर ले गया।

बाइक चोरी की जानकारी विशाल को उस समय लगी जब वह बैंक से रूपए निकालने के बाद बाहर आया जहां उसे अपनी बाइक नजर नहीं आई। उसने काफी समय तक बाइक की तलाश अपने स्तर पर की, लेकिन जब उसे बाइक नहीं मिली तो वह थाने पहुंच गया जहां उसने बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करा दी।