करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा कस्बे में निवासरत एक छात्र घर से कोचिंग के लिए निकला किशोर दोस्तों के साथ दिनारा पास स्थित वीरियाघाट तालाब में नहाने चला गया। यहां पर 14 वर्षीय किशोर डूब गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर 3 बजे की है।
जानकारी के अनुसार मृतक देव कुदरिया (14) पुत्र अनिल कुदरिया निवासी दिनारा अपने घर से कोचिंग जाने की कहकर निकला था लेकिन वह कोचिंग की जगह बैंग लेकर दोस्तों के साथ तालाब में नहाने के लिए चला गया जहां बालक नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा ।
बालक को डूबते देख दोस्त चिल्लाने लगे तभी शंकर जी मंदिर परिसर में झाडू लगा रहे गिर्राजी महाराज ने बच्चों की आवास सुन दौड़कर बच्चे को तालाब से बाहर निकालकर परिजनों को सूचना दी, इसके बाद परिजन देव को लेकर झांसी पहुंचे जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया है।