स्कूल का रिजल्ट बिगड़ा, प्रभारी प्राचार्य की बजाय अध्यापक को भेजा नोटिस | karera News

Bhopal Samachar
करैरा।शासकीय हाईस्कूल करैरा आईटीबीपी का वर्ष 2019 में 40 फीसदी से कम रिजल्ट आने पर प्रभारी प्राचार्य की जगह वरिष्ठ अध्यापक को नोटिस जारी किया है। इस पर प्रभारी प्राचार्य और अध्यापक दोनों आमने-सामने हैं।

प्रभारी प्राचार्य का कहना है कि वे मिडिल स्कूल में पदस्थ हंै और हाईस्कूल का प्रभार है, वहीं शिक्षक का कहना है कि प्रभार वाले प्राचार्य को ही तो नोटिस मिलना था।

आयुक्त शिक्षा संचालनालय भोपाल द्वारा स्कूल के प्राचार्यों को दो वेतनवृद्धि रोकने के नोटिस जारी किए गए हैं। वरिष्ठ अध्यापक राजकुमार गुप्ता का कहना है कि आईटीबीपी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य मोहन स्वरूप श्रीवास्तव के स्थान पर उनको नोटिस आया है जिसमें उनकी दो वेतनवृद्धि रोकनी की बात है।

स्कूल में 1 सितंबर 2017 से प्रभारी प्राचार्य का दायित्व मोहन स्वरूप श्रीवास्तव पर हैं। उन्हें ही नोटिस मिलना चाहिए। वहीं प्रभारी प्राचार्य मोहनस्वरूप श्रीवास्तव का कहना है कि मिडिल स्कूल में पदस्थ हूूं, वहां का तो प्रभार मुझ पर है। इसलिए वरिष्ठ अध्यापक होने के नाते उनको नोटिस सही मिला है।