करैरा। जिले के करैरा पुलिस ने नवलब ढाला क्षेत्र में बाइक पर शराब रखकर उसका परिवहन कर रहे दो आरोपियों को 6 हजार रूपए कीमत की 8 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक भी जप्त की है इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नवलब ढाला रोड़ पर बाइक सवार दो युवक दीपक पुत्र शशिकांत गौतम उम्र 23 वर्ष निवासी करैरा और शिवपुरी निवासी मनोज पुत्र ब्रदीप्रसाद दुबे उम्र 32 वर्ष निवासी फक्क्ड़ कॉलोनी शराब लेकर जा रहे हैं।
इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को बाइक सहित पकड़ लिया और उनकी तलाशी ली तो आरोपियों के पास 6 हजार रूपए कीमत की 60 लीटर शराब मिली जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई।