श्रमिक समस्याओं को लेकर बिजली कर्मचारी महासंघ ने DE को सौंपा ज्ञापन | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मध्यप्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल के समस्त कैडर के कर्मचारियों की लंबित 25 सूत्रीय समस्याओं को लेकर  बिजली कर्मचारी महासंघ ने प्रथम चरण के अतंर्गत अपर सचिव (उर्जा) एवं प्रबंध संचालक म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. भोपाल के नाम 150 कर्मचारियों के साथ वृत्त शिवपुरी के उपमहाप्रबंधक राहुल साहू को ज्ञापन सौंपा गया।

महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अचलेश जौहरी के अनुसार विद्युत मण्डल की विभिन्न कम्पनियों में कार्यरत नियमित, कम्पनी कैडर, संविदा एवं आउटर्सोस कर्मचारियों की विभिन्न प्रमुख समस्याओं जिसमें संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाना, आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति बनाई जाना, वर्ष 1998 से 2012 के अंतर्गत समस्त दिवंगत कर्मचारियों के पात्र आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाना।

छटवॉ एवं सातवें वेतनमान की विसंगतियो को दूर करना, फ्रिंज बेनिफिट देना, विद्युत सहकारी समिति के संविलियन कर्मचारियों को पांचवा वेतनमान एवं अन्य सुविधाये मण्डल कर्मचारियों के समान दिया जाना एवं संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को राष्ट्रीय त्यौहार के दिन ड्युटी का अतिरिक्त भुगतान किया जावे तथा रू.21000/- से कम वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों का पिछले 5 वर्षों का लंवित बोनस भुगतान, तृतीय उच्चवेतनमान की विसंगति दूर किया जाना, अवकाश  नगदीकरण 240 के स्थान पर 300 दिन का भुगतान किया जाना इत्यादि।

ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से पूरन लाल बाथम, हरीश चौबे, रमेश शिवहरे , एस. के. अटारिया, नारायण सेन, सीताराम झा, संतोष मूलिक, देवेन्द्र झा, पुरूषोत्तम यादव, नन्दकिशोर, पंकज, विजय, मनोज, रवि, मनीष, राहुल,ललित,कुशल चौधरी, नीतू सिंह नर्रै, कपिल, दानिश, देवकीनन्दन शर्मा, हेमन्त उमाध्याय, नीरज सोनी ईलू, हिमांशु अग्रवाल, सुनील सैन, अजय माहोर ,नरेन्द्र ,वकील, मनोज गोस्वामी सहित 150 कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त 25 सूत्रीय ज्ञापन का निराकरण न होने की स्थिती में बिजली कर्मचारी महासंघ द्वितीय चरण का आंदोलन करने के लिये वाघ्य हो जायेगा।