घर में रखे मोबाईल को चुरा ले गए चोर,CCTV में कैद बारदात, FIR

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली पुलिस ने श्रीराम कॉलोनी में निवासरत दीपक पुत्र अशोक  कुमार श्रीवास्तव का एक माह पूर्व घर से चोरी हुए मोबाइल के मामले में जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 454, 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। चोरी की यह  घटना घर में लगे सीसीटीव्ही  कैमरे में  भी  कैद हुई।

जानकारी के अनुसार बीते 2 जुलाई को सुबह 9:30 बजे दीपक श्रीवास्तव अपने घर पर थे। उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति घर में घुसा और हॉल में रखा ओप्पो कंपनी का मोबाइल चोरी कर ले गया। जब चोर घर से निकलकर जा रहा था जिसे दीपक ने देख लिया और उसे पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन चोर मौके से भाग निकला। बाद में दीपक ने उक्त घटना की शिकायत आवेदन देकर कोतवाली में की। साथ ही घर में लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज निकालकर पुलिस को दे दिए और पुलिस ने एक माह की जांच के बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।