शिवपुरी। कोटा-झांसी रोड पर सुरवाया के पास रेत से भरे डंपर ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार व्यक्ति घायल हो गया है। वहीं घटना के बाद चालक डंपर को न्यूट्रल ही खड़ा छोड़कर भाग निकला। पीछे आ रहे ट्रक से डंपर टकरा गया।
कार क्रमांक यूपी32 एच5580 के चालक बल्लू मिश्रा उज्जैन से महाकाल के दर्शन करके वापस लौट रहे थे। फोरलेन पर सुरवाया के पास एक तरफ की रोड खराब होने पर टू-लेन रोड से वाहन आ-जा रहे हैं। जैसे ही टू-लेन पर कार मोडी तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बल्लू घायल हो गया।
डंपर चालक भागा, गलती से ट्रक चालक को लाेगों ने पीटा
हादसे के बाद चालक डंपर को न्यूट्रल खड़ा करके भाग निकला। डंपर पीछे की तरफ जाने लगा और ट्रक से टकरा गया। ट्रक चालक गुस्से में डंपर चालक को मारने उतरकर आया और देखा कि डंपर में चालक ही नहीं है। इसी दौरान डंपर के पास खड़ा देख भीड़ ने ट्रक चालक की मारपीट कर दी। जिससे मामला और ज्यादा पेचीदा हो गया।