लखेश्वर स्कूल पर कब्जे को लेकर दो स्कूल संचालक भाईयों में विबाद,क्रॉस मामला दर्ज | Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के बैराड कस्बे में एक की बिल्डिंग में स्कूल संचालन को लेकर दो पार्टनरों में विबाद हो गया है। जिसके चलते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। इस मामले की शिकायत दोनों पक्षों ने पुलिस थाना बैराड में की। जहां पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार घनश्याम धाकड पुत्र मुरारीलाल धाकड उम्र 47 साल निवासी कालामढ में लखेश्वर स्कूल का संचालन करते थे। इस स्कूल की देखरेख छोटा भाई रघुवीर धाकड पुत्र मुरारीलाल धाकड उम्र 46 साल निवासी कालामढ करता था। धीरे धीरे स्कूल अच्छा चलने लगा तो रघुवीर धाकड की नियत खराब हो गई और वह अपने बडे भाई से बायकाट करने लगा।

इसके चलते रघुवीर ने लखेश्वर स्कूल पर अपना कब्जा जमा लिया। जिसके चलते दोनों भाईयों में विबाद होने लगा। इस विबाद के चलते छोटे भाई रघुवीर धाकड नें दूसरी मान्यता के लिए एप्लाई किया और एक ही स्कूल की बिल्डिंग पर लॉर्ड लखेश्वर के नाम से दूसरी मान्यता करा ली। परंतु स्कूल की बिल्डिंग पर कब्जा रघुवीर ने ही जमा रखा।

इसी को लेकर कल दोनों भाईयों में विबाद हो गया। इस विबाद के चलते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में दोनों पक्षों से लोग घायल हो गए। बताया गया है कि मारपीट में धनश्याम के साथ रजनीश धाकड,रितेश,रीना और सरवती को चोट आई है। जबकि दूसरे पक्ष में रघुवीर के साथ उसकी पत्नि शशि को चोट आई है।


इस मामले में पुलिस ने धनश्याम की शिकायत पर आरोपी रघुवीर धाकड,शशि धाकड,सपना धाकड,लखन धाकड के खिलाफ धारा 452,323,294,506, 34 ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। जबकि रघुवीर की शिकायत पर आरोपी धनश्याम धाकड,रीतेश धाकड,रजनीश धाकड और सरवती धाकड के खिलाफ धारा  452,323,294,506, 34 ताहि के तहत क्रॉस मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।