शिवपुरी। उन्नाव बलात्कार काण्ड से देश में सिस्टम के प्रति गुस्सा देखने को मिल रहा हैं,तो वही शिवपुरी जिले में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आ रहा हैं,जहां एक नाबालिग बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची तो उसे बेल्टो से पीटा गया,और रिपोर्ट दर्ज नही हुई।
अब 1 माह बाद नाबालिग गर्भवती हो गई। बलात्कार पीडिता के परिजन आज एसपी विवेक अग्रवाल से मिले और आवेदन सौपकर न्याय की गुहार लगार्ई।
पीडिता ने बताया कि एक माह पूर्व उसके माता पिता खेत पर गए थे। वह घर पर अकेली थी। दोपहर के समय पास में ही रहने वाली प्रीति धाकड और आशा प्रजापति आई और बालिका को बहला फुसलाकर अपने घर ले गई और एक कमरे में बंद कर कुंदी लगा दी। इस बंद कमरे में पवन धाकड ओर दिलीप प्रजापति ने उसे डरा धमकाकर मुंह बंद कर दिया और उसके साथ बलात्कार कर दिया।
पीडित पक्ष एसपी विवेक अग्रवाल से मिला और इस मामले को लेकर आवेदन दिया। आवेदन से कहा गया हैं कि उपरोक्त घटना के बाद पीडिता ने अपने साथ हुए घटना की जानकारी दी तो डरे सहमे परिजन बैराड थाने पहुंचे तो पीडिता को डराया धमकाया गया और एक महिला द्धारा उसे एक कमरे में ले जाया गया और उसके साथ बेल्ट से जमकर मारपीट की गई।
पीडित पक्ष ने एसपी विवेक अग्रवाल को पूरा मामला बताया और इस मामले की जांच करने को कहा की मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरो में भी कैद हो सकती हैं। बैराड पुलिस ने इस मामले में मारपीट की किसी घटना का उल्लेख करते हुए आरोपित पक्ष से राजीनामा करा दिया और थाने से भगा दिया।
एसपी विवेक अग्रवाल ने इस मामले का सुनते हुए पीडिता का मेडिकल कराते हुए आरोपियो पर बलात्कार और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।