करैरा। जिले के करैरा पुलिस ने बीती रात्रि करीब 12:30 बजे फोरलेन हाईवे पर स्थित कृष्णा ढाबे के पास से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक कार में भरी अवैध शराब जप्त की है। सूत्र बताते हैं कि उक्त शराब दिनारा से भरकर करैरा में खपाने के लिए लाई जा रही थी। हालांकि पुलिस कार में बैठे युवक को नहीं पकड़ सकी।
पुलिस का कहना है कि आरोपी मौके पर कार छोडक़र अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। पुलिस ने मामले में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। हालांकि आरोपी के फरार होने पर पुलिस पर आरोप भी लग रहे हैं। साथ ही लोगों का कहना है कि पुलिस अगर इस मामले में निष्पक्षतापूर्ण जांच करे और शराब का बेच नम्बर आदि का मिलान करे तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि शराब दिनारा से खपाने के लिए करैरा लाई जा रही थी।
जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 12:30 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एमपी 25 ए 9001 मारूति 800 कार में दिनारा की ओर से शराब भरकर करैरा लाई जा रही है इस सूचना पर पुलिस ने हाईवे पर चैकिंग लगाई जहां सामने से कार आती दिखाई दी, लेकिन पुलिस को देखकर कार में सवार युवक शिवनारायण पाल उर्फ शिब्बू पुलिस को देखकर कार छोडक़र भाग गया। पुलिस ने कार के पास पहुंचकर जब कार की तलाशी ली तो उसमें 65 हजार रूपए कीमत की 155 लीटर शराब की 18 पेटियां रखी हुईं थी जिन्हें पुलिस ने जप्त कर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।