अंग्रेजी शराब की 6 बोतलों के साथ बलबिंदर बत्रा गिरफ्तार | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के फिजीकल पुलिस ने बीती रात्रि स्वाति लॉज के पास मंगल मसाले वाली गली में छापा मारकर एक 52 वर्षीय बलबिंदर बत्रा पुत्र स्व. करमसिंह बत्रा को अंग्रेजी शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 34 आबकारी एक्ट के तहत कायमी कर ली है।

बताया गया है कि आरोपी अंग्रेजी शराब का विक्रय ऊंचे दामों पर शहर के नामचीन लोगों के यहां करता है। पुलिस ने इसी सूचना पर रात्रि में यह कार्यवाही की और आरोपी से 4200 रूपए कीमत की मैक डॉबल्स नम्बर 1 की 6 बोतलें जप्त कर ली हैं।